अब फोन पर मिलेगी बस की गतिविधियों की जानकारी

नया ऐप लांच करेगी सीएसटीसीकोलकाता. महानगर में सरकारी बसों की गतिविधियों पर अब सिर्फ सरकार ही नहीं, बल्कि जनता भी नजरदारी रख सकती है. अब यात्री चाहें तो वह जान सकते हैं कि किस रूट की सरकारी बस अभी कहां है और वह किसी स्थान पर पहुंचने में और कितना समय लगा सकती है. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

नया ऐप लांच करेगी सीएसटीसीकोलकाता. महानगर में सरकारी बसों की गतिविधियों पर अब सिर्फ सरकार ही नहीं, बल्कि जनता भी नजरदारी रख सकती है. अब यात्री चाहें तो वह जान सकते हैं कि किस रूट की सरकारी बस अभी कहां है और वह किसी स्थान पर पहुंचने में और कितना समय लगा सकती है. राज्य के परिवहन विभाग की संस्था कलकत्ता स्ट्रेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (सीएसटीसी) ने नया मोबाइल ऐप का लांच करने का फैसला किया है, जिससे सीटीएसटी द्वारा विभिन्न रूटों पर चलायी जानेवाली बसों के बारे में इस ऐप के माध्यम से जानकारी मिलेगी. इस संबंध में सीएसटीसी के प्रबंध निदेशक भीष्म देव दासगुप्त ने बताया कि देश में पहली बार इस प्रकार की सेवा को लांच किया जा रहा है. इस सेवा से यात्री सुरक्षा व सुविधा, दोनों का विकास होगा. सीएसटीसी द्वारा के एसी व नन-एसी दोनों बसों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पायेंगे. इस संबंध में कंपनी द्वारा निविदा आमंत्रित की गयी है और कई कंपनियों ने इसके लिए आवेदन भी किया है. इस परिसेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को वह ऐप डाउनलोड करना होगा. हालांकि उन्होंने बताया कि अभी भी इस सेवा के शुरू होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा. इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीएसटीसी ने सभी बसों में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि जेएनएनयूआरएम योजना के तहत जितनी भी बसें उतारी जा रही हैं, उन सभी बसों में सीसीटीवी की सुविधा है. बहुत जल्द पुराने बसों में भी सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version