आइएस ने 50 लोगों को बंधक बनाया
बेरुत. इसलामिक स्टेट संगठन (आइएस) के जेहादी लड़ाके मध्य सीरिया के एक गांव में हमला कर कम से कम 50 नागरिकांे को बंधक बनाये हुए हैं. ‘सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया है कि जेहादी लड़ाकों ने 31 मार्च को हामा प्रांत के माबुजेह गांव से इन लोगों को अगवा कर लिया था. आब्जरवेटरी […]
बेरुत. इसलामिक स्टेट संगठन (आइएस) के जेहादी लड़ाके मध्य सीरिया के एक गांव में हमला कर कम से कम 50 नागरिकांे को बंधक बनाये हुए हैं. ‘सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया है कि जेहादी लड़ाकों ने 31 मार्च को हामा प्रांत के माबुजेह गांव से इन लोगों को अगवा कर लिया था. आब्जरवेटरी के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा बताया कि उनकी रिहाई के लिए चल रही वार्ताओं के चलते अपहरण की खबरों को दबा कर रखा गया था. अगवा लोगांे में 40 सुन्नी हैं जिनमें कम से कम 15 महिलाएं हैं. वहीं शेष 10 अल्पसंख्यक इस्माइली हैं जिनमें छह महिलाएं हैं. रहमान ने बताया : इस बात की आशंका है कि महिलाओं को गुलाम बनाया जा रहा है.