आइओसी का वार्षिक कार्यक्रम

हल्दिया. हल्दिया आइओसी इम्प्लॉयीज वेलफेयर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड अपने रजत जयंती वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करेगा. उक्त कार्यक्रम 12 अप्रैल से शुरू होगा. इसकी जानकारी सोसाइटी के सदस्य कुणाल नंद ने दी. उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष को केंद्र कर समूचे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. रैली व टैबलो के जरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 10:05 PM

हल्दिया. हल्दिया आइओसी इम्प्लॉयीज वेलफेयर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड अपने रजत जयंती वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करेगा. उक्त कार्यक्रम 12 अप्रैल से शुरू होगा. इसकी जानकारी सोसाइटी के सदस्य कुणाल नंद ने दी. उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष को केंद्र कर समूचे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. रैली व टैबलो के जरिये कार्यक्रम का उद्घाटन आइओसी के कार्यनिर्वाही निदेशक अनंतचरण मिश्र करेंगे. उनके साथ नाटककार जगन्नाथ बसु व उर्मिला बसु भी मौजूद रहेंगे. 24 अप्रैल को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सहकारिता की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन होगा. जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शैवाल दास, रामदेवेश मुखर्जी, रायपद कर, तापस सिद्धांत, देवेश आदक, नित्यानंद खटुआ व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version