मुकुल राय के समय में तृणमूल के खाते सही थे : ममता

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले मुकुल राय के साथ रिश्तों में तनाव के करीब दो माह बाद पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि राय के समय मे पार्टी के खातों में कुछ भी गलत नहीं था. यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहीं ममता ने कहा कि उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 1:41 AM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले मुकुल राय के साथ रिश्तों में तनाव के करीब दो माह बाद पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि राय के समय मे पार्टी के खातों में कुछ भी गलत नहीं था. यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहीं ममता ने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर पार्टी के खाते नहीं देखे क्योंकि इन्हें देखने का जिम्मा राय को दिया गया था.

उन्होंने कहा अब वह (राय) यहां नहीं हैं. उन्होंने मुझसे इस (पार्टी के खातों के) बारे में कभी कोई बात नहीं की. मैंने उनसे कभी सवाल नहीं किया क्योंकि पार्टी ने उन्हें यह जिम्मा दिया था. अब यह सब सुनने के बाद मैं निजी तौर पर सब (पार्टी के खातों को) देख रही हूं. लेकिन सब कुछ देखने के बाद मैं कह सकती हूं कि इनमें (खातों में) कुछ भी गलत नहीं है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा तृणमूल की आय के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया. मैं आपको चुनौती देती हूं कि अगर कुछ गलत हुआ है तो साबित करें. आयकर रिटर्न में मैं सब कुछ दिखाती हूं. ममता की इस टिप्पणी से एक दिन पहले ही टीएमसी ने दस्तावेज सीबीआई को सौंपे हैं. दस्तावेज सौंपे जाने से तीन दिन पहले एजेंसी ने पार्टी को एक बार फिर नोटिस भेज कर पार्टी के खातों का ब्यौरा मांगा था.

Next Article

Exit mobile version