Advertisement
टॉलीवुड अभिनेत्री दिशा के फ्लैट की करायी जायेगी फॉरेंसिक जांच
टॉलीवुड अभिनेत्री के अपने फ्लैट में फांसी लगाने का मामला मरने वाले दिन सुबह दिशा ने फोन बैंकिंग के जरिये किसी अन्य अकाउंट में भेजे थे 50 हजार रुपये बुधवार सुबह पिता को फोन कर दो महीने बाद साउथ अफ्रीका आने की दी थी जानकारी शुक्रवार को दिशा के प्रेमी व उसके एक मित्र से […]
टॉलीवुड अभिनेत्री के अपने फ्लैट में फांसी लगाने का मामला
मरने वाले दिन सुबह दिशा ने फोन बैंकिंग के जरिये किसी अन्य अकाउंट में भेजे थे 50 हजार रुपये
बुधवार सुबह पिता को फोन कर दो महीने बाद साउथ अफ्रीका आने की दी थी जानकारी
शुक्रवार को दिशा के प्रेमी व उसके एक मित्र से दो घंटे तक हुई पूछताछ
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में फ्लैट के अंदर टॉलीवुड अभिनेत्री दिशा गांगुली (23) का फंदे से लटका शव पाया गया था. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रात में खाने के दो घंटे बाद उसके फांसी लगा कर जान देने का खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जानकारी में यह खुलासा हुआ कि दिशा ने रात 11.15 को अपने प्रेमी बिबाश्यान घोष व एक अन्य मित्र के साथ बेलियाघाटा में बिबाश्यान के घर में खाना खायी थी. इसके दो घंटे बाद वह फांसी पर लटकी थी.
उसकी मौत आत्महत्या है या नहीं, इसकी जांच के लिए पुलिस ने दिशा के फ्लैट की फॉरेंसिक जांच कराने का निर्णय लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिशा के फोन कॉल की जांच में पता चला कि एक गैर सरकारी बैंक में उसका अपनी मां के साथ ज्वायंट अकाउंट था. इस अकाउंट से फोन बैंकिंग के जरिये बुधवार सुबह वह 50 हजार रुपये किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर की थी.
यह रुपये किसके अकाउंट में और क्यों भेजे गये थे, इसका पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा दिशा के पिता सौरभ गांगुली से संपर्क करने पर उसने पुलिस को बताया कि दिशा ने उसे सुबह 9.30 बजे फोन किया था और वह उस समय पूरी तरह सामान्य थी. फोन पर उसने कहा कि दो महीने के अंदर वह दक्षिण अफ्रीका आयेगी और कुछ दिन उनके साथ रह कर अपनी मां को वापस कोलकाता ले आयेगी. उसके मोबाइल फोन में काफी दोस्तों के मिस्ड कॉल थे.
फोन व व्हाट्सऐप अकाउंट में किसी भी चैटिंग में कोई संदेह करने लायक वार्तालाप नहीं पाया गया. लालबाजार के होमेशाइड विभाग के कर्मियों के अलावा पर्णश्री थाने की पुलिस ने दिशा के प्रेमी बिबाश्यान व उसके एक मित्र से शुक्रवार को दो घंटे तक पूछताछ की गयी. इसमें भी आत्महत्या से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस इस घटना की नये सिरे से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement