तृणमूल के प्रचार में नगरपालिका कर्मचारी

हल्दिया. तमलुक नगरपालिका के चुनाव में शासक दल तृणमूल के लिए चुनाव प्रचार में कई नगरपालिका कर्मचारियों को मैदान में उतरते देखा गया है. चुनाव आयोग ने उन सभी नगरपालिका कर्मचारियों को शो कॉज किया है. सात अप्रैल को तमलुक के महकमा शासक ने नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी शंभुनाथ घोष को एक पत्र लिखा. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 9:04 PM

हल्दिया. तमलुक नगरपालिका के चुनाव में शासक दल तृणमूल के लिए चुनाव प्रचार में कई नगरपालिका कर्मचारियों को मैदान में उतरते देखा गया है. चुनाव आयोग ने उन सभी नगरपालिका कर्मचारियों को शो कॉज किया है. सात अप्रैल को तमलुक के महकमा शासक ने नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी शंभुनाथ घोष को एक पत्र लिखा. इसमें चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नगरपालिका कर्मचारियों के खिलाफ कदम उठाने का निर्देश दिया गया था. लिहाजा नगरपालिका के तृतीय श्रेणी के कर्मचारी व आइएनटीटीयूसी नेता समर पालई व अनूप चटर्जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उनके खिलाफ नगरपालिका में नियमित रूप से उपस्थित न होकर सीधे नगरपालिका चुनाव प्रचार में शामिल होने का आरोप है. तमलुक के माकपा नेता व पार्षद प्रद्युत दे ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका में उपस्थिति खाते में हस्ताक्षर कर पार्टी के उम्मीदवारों के साथ प्रचार में कई कर्मचारी व तृणमूल नेता निकल जा रहे हैं. इसके कारण न्यूनतम परिसेवा के लिए आम लोगों को तरसना पड़ रहा है. हालांकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है.