ँपर्णश्री : किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता. किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रंजीत सिंह बताया गया है. पीडि़ता पर्णश्री इलाके के उपेन बनर्जी रोड की रहनेवाली है. पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की मां ने घटना की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि घटना चार अप्रैल को अपराह्न में […]
कोलकाता. किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रंजीत सिंह बताया गया है. पीडि़ता पर्णश्री इलाके के उपेन बनर्जी रोड की रहनेवाली है. पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की मां ने घटना की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि घटना चार अप्रैल को अपराह्न में घटी. पीडि़ता की चिकित्सीय जांच करायी गयी है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्स (पीओसीएसओ) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.