13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोंदलपाड़ा में दंपती के शव मिले (फाइल फोटो दपती के पेज चार पर )

हुगली. चंदननगर के गोंदलपाड़ा में एक दंपती का शव उसके घर से बरामद किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि मौत करंट लगने से हुई है. दोनों के पैर में बिजली की खुली तार लिपटी हुई थी. मृतक के हाथ में नाइट लैंप वाला स्विच था. मृतकों सूरज मुखर्जी (63) और उनकी पत्नी का […]

हुगली. चंदननगर के गोंदलपाड़ा में एक दंपती का शव उसके घर से बरामद किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि मौत करंट लगने से हुई है. दोनों के पैर में बिजली की खुली तार लिपटी हुई थी. मृतक के हाथ में नाइट लैंप वाला स्विच था. मृतकों सूरज मुखर्जी (63) और उनकी पत्नी का नाम तापसी मुखर्जी (53) हैं. खबर पाकर पुलिस पहंुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुंचूड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में भेज दिया.सूरज की साली अदिति चक्र वर्ती, भतीजी सुपर्णा भट्टाचार्य और भाई सुदीप मुखर्जी के मुताबिक सूरज मुखर्जी सीइएससी के रिटायर कर्मचारी थे और गोंदलपाड़ा के राज कुमार मुखर्जी स्ट्रीट के रहनेवाले थे. दोनों अपने घर में अकेले ही रहते थे. शनिवार सुबह जब नौकरानी घर का काम करने पहुंची तो बेल बजाने पर भीतर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद इसकी सूचना सूरज के अन्य परिजनों को दी गयी. खिड़की से झांक कर देखा तो दोनों जमीन पर पड़े थे. तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी, पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें