सुष्मिता भट्टाचार्य के समर्थन में अभिषेक बनर्जी ने की पदयात्रा
फोटो है – विज्ञापनकोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 63 की तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुष्मिता भट्टाचार्य (चटर्जी) के समर्थन में शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस युवा के अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी ने पदयात्रा की. उनके साथ गायक इंद्रनील सेन सहित सैकड़ों की संख्या समर्थक थे. यह पदयात्रा वार्ड में शेक्सपीयर सरणी, लॉर्ड सिन्हा रोड, […]
फोटो है – विज्ञापनकोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 63 की तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुष्मिता भट्टाचार्य (चटर्जी) के समर्थन में शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस युवा के अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी ने पदयात्रा की. उनके साथ गायक इंद्रनील सेन सहित सैकड़ों की संख्या समर्थक थे. यह पदयात्रा वार्ड में शेक्सपीयर सरणी, लॉर्ड सिन्हा रोड, लौडन स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट व कॉलीन स्ट्रीट सहित अन्य क्षेत्रों से होकर गुजरी. वहीं, शाम को लॉर्ड सिन्हा रोड व शेक्सपीयर सरणी क्रॉसिंग पर बाब्लू पाइन व कय्यूम भाई के नेतृत्व में चुनावी सभा की गयी. इस मौके पर नारायण जैन, मजहर रब्बानी बेग, भिखारी सिंह मौजूद थे. इस मौके पर वक्ताओं ने काले धन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को देश की जनता के साथ धोखा करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को एक वर्ष पूरे हो गये, लेकिन अब तक 15 लाख तो क्या, एक रुपया तक नहीं मिला है. इस अवसर पर वक्ताओं ने लोगों से तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की.