फेडएक्स व टीएनटी के बीच हुआ समझौता

कोलकाता : फेडएक्स कॉरपोरेशन और टीएनटी एक्सप्रेस एनवी के बीच एक सशर्त अनुबंध (विलयन समझौता) किया है. यह समझौता समस्त जारी और बकाया सामान्य शेयरों के लिए अनुशंसित ऑल-कैश ऑफर पर हुआ है. इस अवसर पर फेडएक्स कॉर्प के चेयरमैन एवं सीइओ, फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ ने कहा कि इस रणनीतिक अधिग्रहण से पूरे विश्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:05 PM

कोलकाता : फेडएक्स कॉरपोरेशन और टीएनटी एक्सप्रेस एनवी के बीच एक सशर्त अनुबंध (विलयन समझौता) किया है. यह समझौता समस्त जारी और बकाया सामान्य शेयरों के लिए अनुशंसित ऑल-कैश ऑफर पर हुआ है. इस अवसर पर फेडएक्स कॉर्प के चेयरमैन एवं सीइओ, फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ ने कहा कि इस रणनीतिक अधिग्रहण से पूरे विश्व में फेडएक्स के शेयर धारकों, टीम के सदस्यों और ग्राहकों को भारी फायदा होगा. इस समझौते से हमें अपनी अंतरराष्ट्रीय परिवहन सेवाओं के विभाग को तेजी से बढ़ाने में आसानी होगी. टीएनटी एक्सप्रेस के सीइओ टेक्स गनिंग ने कहा कि यह प्रस्ताव ऐसे समय पर आया है, जब टीएनटी एक्सप्रेस में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं और हम अपनी स्व-संचालित रणनीति को क्रियान्वित करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके थे.

Next Article

Exit mobile version