रेलवे के स्कूल क्विज में बच्चों ने दिखाया हुनर

फोटो पेज चार पर -पूर्व रेलवे इंटर स्कूल क्विज चैंपियनशिप का आयोजन -आज प्रिंसेप घाट से फेयरली तक रेलवे हेरिटेज रन कोलकाता. पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्विज चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों की 11 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें विजेता का खिताब मॉडर्न हाइ स्कूल फॉर गर्ल्स को मिला, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:05 PM

फोटो पेज चार पर -पूर्व रेलवे इंटर स्कूल क्विज चैंपियनशिप का आयोजन -आज प्रिंसेप घाट से फेयरली तक रेलवे हेरिटेज रन कोलकाता. पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्विज चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों की 11 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें विजेता का खिताब मॉडर्न हाइ स्कूल फॉर गर्ल्स को मिला, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क द्वितीय और सियालदह रेलवे कॉलोनी की टीम द्वितीय स्थान पर रही. 60वां रेलवे सप्ताह के उपलक्ष्य में सियालदह के डॉ बीसी रॉय प्रेक्षागृह में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने किया. तीनों विजेता स्कूलों को पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा बीना गुप्ता ने पुरस्कृत किया.कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक बीके पटेल, डीजीएम पंकज सिंह, मुख्य वाणिज्य अधिकारी पीके सिन्हा, डीआरएम (सियालदह) जया वर्मा सिन्हा, डीआरएम (हावड़ा) डॉ आर बद्री नारायणन, सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा के साथ बड़ी संख्या में पूर्व रेलवे के अधिकारी मौजूद थेे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पूर्वी भारत में रेलवे के 160 वर्ष पूरे होने पर 10-16 अप्रैल तक रेलवे सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. रविवार को प्रिंसेप घाट से फेयरली प्लेस तक रेलवे हेरिटेज रन (मिनी मैराथन) का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version