प्रकाश दुगड़ के समर्थन में निकला जुलूस
(फोटो) कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव के प्रचार के लिए आखिरी शनिवार को वार्ड 42 से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश कुमार दुगड़ के समर्थन में एक विशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस बड़ाबाजार के बैजू चौक से शुरू हुआ, जिसने कैनिंग स्ट्रीट, रवींद्र सरणी, अमरतल्ला स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, बड़तल्ला, सत्यनारायण पार्क सहित पूरे […]
(फोटो) कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव के प्रचार के लिए आखिरी शनिवार को वार्ड 42 से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश कुमार दुगड़ के समर्थन में एक विशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस बड़ाबाजार के बैजू चौक से शुरू हुआ, जिसने कैनिंग स्ट्रीट, रवींद्र सरणी, अमरतल्ला स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, बड़तल्ला, सत्यनारायण पार्क सहित पूरे वार्ड की परिक्रमा की. इसमें भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस को सफल बनाने के लिए ओम प्रकाश पोद्दार, राजेश सिन्हा, भीकम चंद भंसाली, मानिक चंद सेठिया, राजेंद्र पटवारी, दिनेश मिश्रा, मोहम्मद असीरुद्दीन, राजू अयंगर, इसराउल हक खान, शाहनवाज जावेद, सुनील दीक्षित, महेश आचार्य व अशोक ओझा सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा.