14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कन्याश्री” के जरिये प.बंगाल करेगा शिक्षित लड़कियों का करियर बनाने में मदद

कोलकाता : बालिकाओं के लिए चलाई गई अपनी ‘कन्याश्री प्रकल्प’ योजना की सफलता के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार इस कार्यक्रम का विस्तार शिक्षित महिलाओं तक करने की योजना बना रही है ताकि उनका करियर बनाने और आजीविका चलाने में उनकी मदद की जा सके. महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक कल्याण मंत्री शशि पांजा […]

कोलकाता : बालिकाओं के लिए चलाई गई अपनी ‘कन्याश्री प्रकल्प’ योजना की सफलता के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार इस कार्यक्रम का विस्तार शिक्षित महिलाओं तक करने की योजना बना रही है ताकि उनका करियर बनाने और आजीविका चलाने में उनकी मदद की जा सके.

महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक कल्याण मंत्री शशि पांजा ने कहा कि कन्याश्री प्रकल्प के लिए राज्य आने वाले समय में इसके विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा ताकि लडकियों की इसमें सार्थक भागीदारी बढाई जा सके जिससे वे अपनी जरुरतों और महत्वाकांक्षाओं को समझें और इसकी मदद से खुद को अधिकार संपन्न बनाने के लिए नवोन्मेषी रास्ते तलाश कर सकें.

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में बालिकाओं की स्थिति में सुधार करने और उनके कल्याण के लिए वर्ष 2013 में कन्याश्री प्रकल्प की शुरुआत की थी. यह एक सशर्त नगद हस्तांतरण योजना है. पांजा ने बताया,’ शुरुआती डेढ साल में योजना का फोकस प्रक्रिया का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने, इसे लागू करने वालों की क्षमता निर्माण करने और सभी पात्र लाभार्थियों के कवरेज पर केंद्रित था.’

उन्होंने कहा कि अब राज्य इस योजना को विस्तार देना चाहता है ताकि संबंधित सरकारी विभागों की सभी योजनाओं तक कन्याश्री के लाभार्थियों की पहुंच हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें