आरएन टैगोर अस्पताल में पार्किसन दिवस पर परिचर्चा
कोलकाता. विश्व पार्किसन दिवस के अवसर पर महानगर के आरएन टैगोर अस्पताल में इस रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यहां के चिकित्सकों ने इस रोग से पीडि़त 80 वर्षीय महिला की चिकित्सा का उदाहरण भी पेश किया, जो कि पूरे विश्व में […]
कोलकाता. विश्व पार्किसन दिवस के अवसर पर महानगर के आरएन टैगोर अस्पताल में इस रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यहां के चिकित्सकों ने इस रोग से पीडि़त 80 वर्षीय महिला की चिकित्सा का उदाहरण भी पेश किया, जो कि पूरे विश्व में अद्वितीय है. इस रोग से पीडि़त लोगों की चिकित्सा संबंधी अनुभवों को उनके शब्दों में ही व्यक्त करने का भी अवसर प्रदान किया गया. गीता सेन (80), जिनकी ब्रेन सर्जरी दो वर्ष पहले की गयी थी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर यहां के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ सुजय सान्याल ने इस रोग के कारण व निवारण पर प्रकाश डाला. उन्होंने ब्रेन सर्जरी की डीबीएस तकनीक पर भी प्रकाश डाला.