फरजी है अभिषेक की डिग्री: सिद्धार्थनाथ

कोलकाता. प्रदेश भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की डिग्री फरजी है. धर्मतला के वाइ चैनल में आयोजित भाजपा की एक सभा में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि पहले वह अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाती थीं. पर जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

कोलकाता. प्रदेश भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की डिग्री फरजी है. धर्मतला के वाइ चैनल में आयोजित भाजपा की एक सभा में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि पहले वह अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाती थीं. पर जब आवाज उठने लगी, तो डॉक्टर की पदवी को उन्होंने हटा दिया. अभिषेक बनर्जी ने भी दावा किया कि उसे एक विशिष्ट संस्थान से एमबीए की डिग्री मिली है. बाद में उस संस्थान ने अदालत में हलफनामा देकर कहा कि उसे डिग्री देने का अधिकार ही नहीं है. उनकी नींव ही फरजी है. इस संंबंध में पूछे जाने पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रश्न पूछनेवाली की क्या योग्यता है, यह बंगाल के लोगों ने देख लिया है. ऐसे बयान केवल राजनीतिक मैदान में रहने के लिए दिये जा रहे हैं. यदि उक्त संस्थान की डिग्री फरजी थी, तो केंद्र में भाजपा की सरकार ने इस संबंध में कदम क्यों नहीं उठाया.

Next Article

Exit mobile version