पर्णश्री : ससुराल में फंदे से लटका मिला गृहवधु का शव
-सुसाइड नोट में पति व ससुरालवालों को ठहराया जिम्मेदार-शादी के बाद से ही घर में होता था अत्याचारकोलकाता. पर्णश्री इलाके में फंदे से लटके हालत में एक गृहवधू का शव पाया गया. घटना पर्णश्री इलाके के जाला रोड स्थित सारदा मां उपनिवेश अपार्टमेंट में शनिवार रात को घटी. मृतका का नाम पियु भौमिक (28) बताया […]
-सुसाइड नोट में पति व ससुरालवालों को ठहराया जिम्मेदार-शादी के बाद से ही घर में होता था अत्याचारकोलकाता. पर्णश्री इलाके में फंदे से लटके हालत में एक गृहवधू का शव पाया गया. घटना पर्णश्री इलाके के जाला रोड स्थित सारदा मां उपनिवेश अपार्टमेंट में शनिवार रात को घटी. मृतका का नाम पियु भौमिक (28) बताया गया है. उसका विवाह अंजन भौमिक के साथ हुआ था. घरवालों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात को पियु काफी देर से कमरे से बाहर नहीं निकल रही थी. कमरे से आवाज नहीं आते देख उसे आवाज लगायी गयी. कोई जवाब नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहां पियु को पंखे से साड़ी के बने फंदे से लटका पाया. खबर मिलने पर पर्णश्री थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पियु के कमरे से एक सुसाइड नोट उन्हें मिला है, जिसमें उसने अपने पति अंजन भौमिक व ससुरालवालों को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. घटना की खबर मृतका के मायकेवालों को दे दी गयी है. उनकी तरफ से शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी. आसपास के लोगों का कहना है कि शादी के बाद से पियु अपने ससुराल में काफी तनाव में जिंदगी बिता रही थी. घर में आये दिन उस पर अत्याचार किया जाता था. इसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा. इधर पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर अंजन भौमिक से पूछताछ कर रही है.