अमित कुमार के रवींद्र संगीत का एलबम लांच
(फोटो) कोलकाता. गायक अमित कुमार के रवींद्र संगीत का पहला एलबम, एबार आमाय डाकले दूरे का लांच फिल्म निर्देशक संदीप राय व गायिका आरती मुखर्जी ने किया. जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में लांचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अमित कुमार ने कहा कि यह एलबम उनके संगीत के कैरियर में मील का पत्थर है. पिछले 30 वर्षों […]
(फोटो) कोलकाता. गायक अमित कुमार के रवींद्र संगीत का पहला एलबम, एबार आमाय डाकले दूरे का लांच फिल्म निर्देशक संदीप राय व गायिका आरती मुखर्जी ने किया. जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में लांचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अमित कुमार ने कहा कि यह एलबम उनके संगीत के कैरियर में मील का पत्थर है. पिछले 30 वर्षों से वह रवींद्र संगीत एलबम की कोशिश कर रहे थे. आखिरकार उनका सपना कविगुरु के घर में पूरा हुआ. एलबम में संगीत देवजीत रे ने दिया है, जिसमें 10 गाने हैं. देवजीत रे ने कहा कि अमित दा ने इन गानों के लिए काफी सावधानी बरती और नतीजा बेहद शानदार है.