बेलियाघाटा : फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी की रैली पर हमला
-बेलियाघाटा थाने में शिकायत दर्ज-हमला करनेवालों के तृणमूल समर्थक होने का दावाकोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड 34 से फॉरवर्ड ब्लॉक की प्रत्याशी झूमा दास के समर्थन में बेलियाघाटा में निकली रैली पर हमला किया गया. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रैली में शामिल फॉरवर्ड ब्लॉक समर्थकों की पिटाई कर दी. घटना की […]
-बेलियाघाटा थाने में शिकायत दर्ज-हमला करनेवालों के तृणमूल समर्थक होने का दावाकोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड 34 से फॉरवर्ड ब्लॉक की प्रत्याशी झूमा दास के समर्थन में बेलियाघाटा में निकली रैली पर हमला किया गया. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रैली में शामिल फॉरवर्ड ब्लॉक समर्थकों की पिटाई कर दी. घटना की शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस को शिकायत में घायल सदस्यों ने बताया कि बेलियाघाटा इलाके से रैली जब हेमचंद नस्कर रोड में त्रिकोण पार्क के पास पहुंची, तो अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें विभाष दे नामक एक समर्थक को गंभीर चोट आयी है. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि रैली में हमला करनेवाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.