श्री भूमि सत्संग समिति का वार्षिकोत्सव संपन्न
कोलकाता. श्री भूमि सत्संग समिति के वार्षिकोत्सव पर श्री रामनवमी व श्री हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारम्भ विजय गुजरवासिया ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य यजमान विजय डोकानिया और सुजीत बोस, पार्षद माया माइती ने हनुमानजी की महिमा पर प्रकाश डाला. इससे पहले गणेश स्तुति व देव पूजन का आयोजन […]
कोलकाता. श्री भूमि सत्संग समिति के वार्षिकोत्सव पर श्री रामनवमी व श्री हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारम्भ विजय गुजरवासिया ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य यजमान विजय डोकानिया और सुजीत बोस, पार्षद माया माइती ने हनुमानजी की महिमा पर प्रकाश डाला. इससे पहले गणेश स्तुति व देव पूजन का आयोजन किया गया. सवामनी भोग, अलौकिक श्रृंगार और अखण्ड ज्योति के अलावा संजय-नवीन, सहयोगियों ने सामूहिक श्री सुंदरकाण्ड पाठ नृत्य-नाटिका के साथ प्रस्तुत किया. इस मौके पर नानी बाई रो मायरो नृत्य नाटिका का भी सफल मंचन किया गया. 1111 दीपों द्वारा महाआरती व पूर्णाहूति की गयी. कार्यक्रम की सफलता में राजेश अग्रवाल, राजेश भूतोडि़या, विनोद अग्रवाल, राजदेव राय, सुशील गुप्ता, शुभम डोकानिया, रामफल मित्तल, गोकुल मुरारका आदि सक्रिय रहे.