हावड़ा. डोमजूड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुर इलाके में आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट में 10 लोग झुलस गये. इनमें पांच की हालत नाजुक बतायी जाती है. गंभीर रूप से जख्मी सायन चक्रवर्ती, राजीव चक्रवर्ती, बुकु मालिक, विभाष मंडल व शेख बबलू को बांकड़ा स्थित एक नर्सिंगहोम में भरती कराया गया है. वहीं, अन्य पांच लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. कैसे घटी घटना स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गांव में रक्षा काली पूजा का उत्सव मनाया जा रहा था. इस अवसर पर गांव में लगनेवाले भव्य मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. पूजा के दौरान आतिशबाजी भी होती है. इसे देखने के लिए दूर-दराज के गांवों से लोग यहां इकट्ठा होते हैं. रविवार को भी आतिशबाजी प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. ग्रामीणों के अनुसार तुबड़ी प्रतियोगिता के दौरान सुलगी हुई एक तुबड़ी अचानक फट गयी. इस हादसे में मौके पर मौजूद करीब 10 लोग बुरी तरह से झुलस गये. तुबड़ी के जले टुकड़े छिटक कर दूर-दूर तक जा गिरे. कुछ उस जगह भी गिरे, जहां भारी संख्या में पटाखे रखे हुए थे. वहां भी आग लग गयी. आग तेजी से चारों ओर फैल गयी. आग की लपटें देख वहां मौजूद लोग आतंकित हो गये. आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस व लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. दूसरी तरफ बिना पुलिस की अनुमति के इतनी बड़ी आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किये जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, घटना के बाद कई स्थानीय राजनीतिक दल के नेता मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली.
BREAKING NEWS
Advertisement
अतिशबाजी के दौरान धमाके में 10 घायल, पांच की हालत नाजुक (फो पेज चार)
हावड़ा. डोमजूड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुर इलाके में आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट में 10 लोग झुलस गये. इनमें पांच की हालत नाजुक बतायी जाती है. गंभीर रूप से जख्मी सायन चक्रवर्ती, राजीव चक्रवर्ती, बुकु मालिक, विभाष मंडल व शेख बबलू को बांकड़ा स्थित एक नर्सिंगहोम में भरती कराया गया है. वहीं, अन्य पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement