आइपीएल: कोलकाता बंगलुरू मैच की टिकट ब्लैक करते छह गिरफ्तार
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए शनिवार को इडेन के पास से कोलकाता व बेंगलुरु मैच की टिकटों की कालाबाजारी करते कुल छह युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 72 टिकट पुलिस कर्मियों को मिले हैं. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक मैच के पहले […]
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए शनिवार को इडेन के पास से कोलकाता व बेंगलुरु मैच की टिकटों की कालाबाजारी करते कुल छह युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 72 टिकट पुलिस कर्मियों को मिले हैं. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक मैच के पहले मैदान इलाके में काफी युवकों द्वारा टिकटों को ऊंची कीमतों में बेचने की शिकायत मिल रही थी. इस गिरोह को दबोचने के लिए एआरएस विभाग की टीम को मैदान के बाहर तैनात किया गया था. इसमें रंगे हाथों छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. ज्ञात हो कि इसके पहले कोलकाता नाइटराइडर्स व मुंबई इंडियंस के मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में एआरएस विभाग की टीम ने तीन युवकों को दबोचा था. उनके पास से भी पुलिस को 26 टिकट मिले थे. सभी टिकट पांच सौ रुपये के थे.