भूमि आधिग्रहण बिल के खिलाफ तृणमूल की रैली

हावड़ा: केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ रविवार को जिला युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी. कृषि विपणन मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में हावड़ा कोर्ट से निकली यह रैली उत्तर हावड़ा के विभिन्न इलाकों से होते हुए बेलूड़ बाजार पहुंच कर खत्म हुई. रैली में सांसद प्रसून बनर्जी, हावड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:09 AM
हावड़ा: केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ रविवार को जिला युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी. कृषि विपणन मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में हावड़ा कोर्ट से निकली यह रैली उत्तर हावड़ा के विभिन्न इलाकों से होते हुए बेलूड़ बाजार पहुंच कर खत्म हुई. रैली में सांसद प्रसून बनर्जी, हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथिन चक्रवर्ती, जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुपम घोष, विधायक शीतल सरदार, ब्रज मोहन मजूमदार, जोटू लाहिड़ी भी शामिल रहे.
मंत्री श्री राय ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को किसानों के खिलाफ बताते हुए कहा कि इससे भारत जैसे कृषि प्रधान देश को नुकसान होगा. इसके पास होने से देश की कृषि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जायेगी. इससे केवल उद्योगपतियों को फायदा मिलेगा. सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की गयी है. वहीं, सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस किसान विरोधी बिल का संसद व बाहर पुरजोर विरोध जारी रखेगी.
रैली में तृणमूल नेता रमाशंकर सिंह,आनंद सिंह, मनोज कुमार, कैलाश मिश्र, मनोज सिंह, तफजील अहमद, मंजीत रफैल, सुभाष रफैल, विनय मिश्र, भीम पांडेय, उमेश सिंह, पंकज राय, सुमित सिंह, उत्तम हेला, विवेक उपाध्याय, बापी घोष, राजकुमार सिंह, संदीप सिंह, श्याम सिंह, अविनाश घोष व अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version