कोलकाता: महानगर के एक टैक्सी चालक ने इमानदारी का परिचय देते हुए उनकी टैक्सी में एक यात्री का छूटा सामान भवानीपुर थाने में जमा करवा दिया. घटना गत 26 अगस्त की है. बुधवार को टैक्सी चालक लखिंदर राय टैक्सी के मालिक शैलेंद्र सिंह के साथ भवानीपुर थाने पहुंचे. उनके पास लैपटॉप, मोबाइल कुछ जरूरी कागजात के अलावा कुछ नगदी रुपये भी थे.
पद्दोपुकुर इलाके के रहने वाले लखिंदर ने पुलिस को बताया कि गत 26 अगस्त को टॉलीगंज के मालंच से एक व्यक्ति हावड़ा जाने के लिए दोपहर को उनकी टैक्सी में चढ़ा. हावड़ा में जल्दीबाजी में टैक्सी से उतरने के दौरान वह अपना बैग उस टैक्सी में भूल गया. वहां से निकलकर काफी दूर आने के बाद चालक की नजर उस बैग पर पड़ी. लेकिन तब तक वह यात्री हावड़ा के उस स्थान से काफी आगे निकल चुका था.
लिहाजा उसने भवानीपुर थाने में आकर सारा सामान जमा करवा दिया. इसके बाद पुलिस ने जब छानबीन की तब यात्री का नाम बाबू मुखर्जी होने की जानकारी मिली. उसके दोस्तों को सूचित कर दिया गया है. महानगर में इस समय वह नहीं है. यहां आने के बाद उन्हें अपना सामान वापस ले लेने को कहा गया है.