बाइकर्स को नहीं मिलनेवाली राहत
कोलकाता: रात के अंधेरे में युवतियों से छेड़खानी की बात करें या फिर दिनदहाड़े सरेआम छिनताई की वारदात की. या फिर बदमाशों द्वारा शाम को सरेआम दुकान में घुस कर डकैती के बाद बाइक पर भागने की घटना को ही ले लें. पिछले दिनों बाइक पर सवार होकर अपराध को अंजाम देने की घटनाओं ने […]
कोलकाता: रात के अंधेरे में युवतियों से छेड़खानी की बात करें या फिर दिनदहाड़े सरेआम छिनताई की वारदात की. या फिर बदमाशों द्वारा शाम को सरेआम दुकान में घुस कर डकैती के बाद बाइक पर भागने की घटना को ही ले लें. पिछले दिनों बाइक पर सवार होकर अपराध को अंजाम देने की घटनाओं ने पुलिस अधिकारियों को परेशान कर दिया था. महानगर में बाइकर्स गैंग पर लगाम कसने के लिए कोलकाता पुलिस पिछले कुछ दिनों से धर-पकड़ अभियान चला रही है.
महानगर के विभिन्न चौराहे पर रात के दो बजे तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
डीसी (ट्रैफिक) दिलीप अदक ने बताया कि वैसे तो दिन में नियमों को न मान कर बाइक चलाने वालों पर जुर्माना ठोंका ही जाता है. अब रात को भी महानगर के विभिन्न चौराहे पर पुलिस की टीम व पुलिस पेट्रोलिंग जीप बाइकरों पर नजर रख रही है. उत्तर, मध्य व दक्षिण कोलकाता के अलावा पोर्ट के विभिन्न चौराहों पर विशेष अभियान चला कर उन पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है. खास कर शुक्रवार से रविवार तक प्रमुख चौराहे पर भारी संख्या में स्थानीय थाने व ट्राफिक पुलिस के कर्मी मनचलों की हरकतों पर नजर रख रही है.