ममता ने की राजेश खन्ना के समर्थन में सभा

फोटो 50-160कोलकाता. 36 नंबर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी राजेश खन्ना के समर्थन में बरफकल मोड़ पर कोले बिल्डिंग के सामने आयोजित जनसभा में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने राजेश खन्ना के पक्ष में 18 अप्रैल को मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 23 सूत्री कार्यक्रम की सिलसिलेवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

फोटो 50-160कोलकाता. 36 नंबर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी राजेश खन्ना के समर्थन में बरफकल मोड़ पर कोले बिल्डिंग के सामने आयोजित जनसभा में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने राजेश खन्ना के पक्ष में 18 अप्रैल को मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 23 सूत्री कार्यक्रम की सिलसिलेवार ब्योरा प्रस्तुत किया. इस अंचल के विधायक परेश पाल ने वाम पंथियों के अत्याचारों एवं वार्ड के पिछड़ेपन की चर्चा करते हुए 36 नंबर वार्ड के विकास के लिए तृणमूल प्रार्थी राजेश खन्ना को विजयी बनाने की अपील की. तृणमूल नेता तपन घोष, डॉ उर्मिला खन्ना, एडवोकेट चित्तरंजन बाग, तृणमूल नेत्री सोहिनी मुखर्जी, मोहम्मद हदीश, बीजू इस्लाम, मोहम्मद कासिम, राजेंद्र कुंवर, ओम प्रकाश मल्लिक आदि ने राजेश खन्ना के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस सभा में बड़ी संख्या में मुसलिम महिलाओं ने भी भाग लिया. इस सभा को सफल बनाने में बरमेश्वर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, वृंदा राय, संतोष चौधरी, राम बाबू यादव, सचिन सिंह, पांडे, अरुण सिंह, शंकर सिंह आदि ने सहयोग किया. रविवार को भट्टी खाना पार्क (मियां बागान, बेलियाघाटा मेन रोड) में आयोजित जनसभा में उपस्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजेश खन्ना को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील की. सभा में अन्य वार्डों के भी तृणमूल प्रत्याशी उपस्थित रहे. जनसभा में हजारों की संख्या में तृणमूल समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version