बीएसएफ ने 42 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा
कोलकाता: तस्करों के खिलाफ चल रहे बीएसएफ के अभियान को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली. बीएसएफ ने 42 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 26 बटालियन बीएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर रविवार आधी रात को बॉर्डर आउट पोस्ट रामचंद्रपुर इलाके में अभियान […]
कोलकाता: तस्करों के खिलाफ चल रहे बीएसएफ के अभियान को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली. बीएसएफ ने 42 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 26 बटालियन बीएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर रविवार आधी रात को बॉर्डर आउट पोस्ट रामचंद्रपुर इलाके में अभियान चलाया. बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे का लाभ उठा कर तीन-चार लोग बड़े-बड़े बैग लेकर बांग्लादेश की ओर जा रहे थे. यह देख बीएसएफ की विशेष टीम ने उन पर धावा बोला और एक तस्कर को पकड़ने में कामयाब रहे, जबकि बाकी भागने में सफल रहे. बीएसएफ टीम ने वहां से गांजा से भरे 21 पैकेट बरामद किये, जिनका वजन 42 किलो था. बीएसएफ ने जब्त गांजा और गिरफ्तार तस्कर बनगांव पुलिस के हवाले कर दिया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक 156 किलो गांजा जब्त कर चुकी है, जबकि दो तस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी मिली है.