भद्रेश्वर में दिनदहाडे़ रेलवे के रु पये लूट
हुगली : भद्रेश्वर स्टेशन पर आज दोपहर एक बजे के आसपास कैश गाड़ी के लिए रखे रुपये को लुटेरों ने हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गये. इस घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने सेवड़ाफूली जीआरपी के ओसी उत्तम घोष को दी. वह घटना स्थल पर पहंुच कर छानबीन शुरू कर दिया है. […]
हुगली : भद्रेश्वर स्टेशन पर आज दोपहर एक बजे के आसपास कैश गाड़ी के लिए रखे रुपये को लुटेरों ने हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गये. इस घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने सेवड़ाफूली जीआरपी के ओसी उत्तम घोष को दी. वह घटना स्थल पर पहंुच कर छानबीन शुरू कर दिया है. इसके अलावा वहां हावड़ा के आरपीएफ अफसर अमलेश कुमार पहुंचे. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब एक लाख 18 हज़ार रु पये बंडेल- हावड़ा लोकल में यह कैश गाड़ी में चढ़ाने के लिए प्लेट फार्म नंबर एक पर रखा गया था. तभी दो लुटेरे आये और रेलवे कार्मियांे को हथियार दिखा कर रुपये लूट कर फरार हो गये.