सीपीडीआर ने राज्य चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा

कोलकाता. सीपीडीआर पश्चिम बंगाल की बृहतर मानवाधिकार संस्था द्वारा आगामी 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम चुनाव एवं 25 अप्रैल को राज्य के विभिन्न जिलों में नगर पालिका चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए एक ज्ञापन राज्य के चुनाव आयुक्त एसआर उपाध्याय को दिया गया. संगठन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष दयामय विश्वास, उपाध्यक्ष अरूण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:04 PM

कोलकाता. सीपीडीआर पश्चिम बंगाल की बृहतर मानवाधिकार संस्था द्वारा आगामी 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम चुनाव एवं 25 अप्रैल को राज्य के विभिन्न जिलों में नगर पालिका चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए एक ज्ञापन राज्य के चुनाव आयुक्त एसआर उपाध्याय को दिया गया. संगठन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष दयामय विश्वास, उपाध्यक्ष अरूण झांझरिया, महासचिव बापी चक्रवर्ती, उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष राजीव जायसवाल व राजेश उपस्थित थे. ज्ञापन में राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की निगरानी में निष्पक्ष चुनाव, मानवाधिकार का उल्लंघन करनेवाले दागी पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी से दूर रखना, मतदान केंद्र में चुनावी हिंसा में गंभीर रुप से घायल मतदाता को पांच लाख रुयया व मृत मतदाता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version