सुष्मिता भट्टाचार्य ने किया चुनाव प्रचार
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 63 की तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुष्मिता भट्टाचार्य (चटर्जी) ने अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान शेक्सपीयर सरणी, लॉर्ड सिन्हा रोड, लाउडन स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट, चौरंगी लेन, सदर स्ट्रीट, कैमेक स्ट्रीट, कॉलीन स्ट्रीट सहित अन्य क्षेत्रों की पदयात्रा की. इस […]
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 63 की तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुष्मिता भट्टाचार्य (चटर्जी) ने अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान शेक्सपीयर सरणी, लॉर्ड सिन्हा रोड, लाउडन स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट, चौरंगी लेन, सदर स्ट्रीट, कैमेक स्ट्रीट, कॉलीन स्ट्रीट सहित अन्य क्षेत्रों की पदयात्रा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चार वर्षों में उन्होंने इस क्षेत्र का विकास किया है और इस बार जीतने के बाद वार्ड 63 को मॉडल वार्ड बनाने का लक्ष्य है. वह वार्ड नंबर सात की बोरो चेयरपर्सन भी हैं. उन्होंने कहा कि बोरो सात के सभी वार्डों में वह नगर निगम की सुविधाओं को पहुंचा रही हैं और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए विपक्षी पार्टियां तृणमूल कांग्रेस को बदनाम कर रही हैं. उन्होंने लोगों से तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की. चुनाव प्रचार के मौके पर बाब्लू पाइन, कय्यूम भाई, मजहर रब्बानी बेग, भिखारी सिंह आदि मौजूद थे.