फोटो पेज 4 पर प्रायोजित छपेगा, 50-80 मेंकोलकाता. कोलकाता नगर निगम का चुनाव प्रचार समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष हैं. इसके मद्देनजर अंतिम दौर का प्रचार अपने चरम पर है. कोई भी उम्मीदवार अपने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. सोमवार की शाम वार्ड 42 से तृणमूएल उम्मीदवार प्रकाश कुमार दुगड़ के समर्थन में झगड़ा कोठी के समीप एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर तृणमूल नेता और पूर्व विधायक संजय बक्शी ने सभा को संबोधित करते हुए वार्ड की बुरी हालत के लिए पिछले काउंसिलर को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वार्ड की जनता यदि श्री दुगड़ को विजयी बनाती है तो वह वार्ड नं. 42 को एक मॉडल वार्ड के रूप में बदल देंगे. इस मौके पर मौजूद नताओं ने श्री दुगड़ के समर्थन में क्षेत्र की जनता से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में जिस प्रकार से विकास हुआ है, विकास की उस धारा को निरंतर बनाये रखने के लिए आप तृणमूल को वोट दें. श्री दुगड़ ने कहा कि स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इस बार वार्ड की जनता परिवर्तन के मूड में है और उम्मीद है कि वह परिवर्तन के हक में ही मतदान करेगी. सभा को सफल बनाने में अमर दुगड़, हाजी मोहम्मद भाटी, कमल दुगड़, महेंद्र राठी महेंद्र अगरवाल, ओसमान जावेद, सुशील कोठारी, राजेश सिन्हा, ओमप्रकाश पोद्दार, जावद अख्तर, अशोक ओझा, दिनेश मिश्रा, श्यामजी मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताआंे का सक्रि य योगदान रहा.
Advertisement
वार्ड 42 में प्रकाश कुमार दुगड़ के समर्थन में सभा
फोटो पेज 4 पर प्रायोजित छपेगा, 50-80 मेंकोलकाता. कोलकाता नगर निगम का चुनाव प्रचार समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष हैं. इसके मद्देनजर अंतिम दौर का प्रचार अपने चरम पर है. कोई भी उम्मीदवार अपने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. सोमवार की शाम वार्ड 42 से तृणमूएल उम्मीदवार प्रकाश कुमार दुगड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement