विक्र म गुप्ता ने भद्रेश्वर थाने में किया सरेंडर

-20 अप्रैल तक जेल हिरासतहुगली. चांपदानी के 3 नंबर वार्ड के निवर्तमान पार्षद विक्र म गुप्ता ने सोमवार सुबह भद्रेश्वर थाने में खुद को सुपुर्द कर दिया. चुनाव आयोग ने पुलिस को उसे तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया था. भद्रेश्वर थाने के ओसी अनुदुति मजूमदार ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 11:04 PM

-20 अप्रैल तक जेल हिरासतहुगली. चांपदानी के 3 नंबर वार्ड के निवर्तमान पार्षद विक्र म गुप्ता ने सोमवार सुबह भद्रेश्वर थाने में खुद को सुपुर्द कर दिया. चुनाव आयोग ने पुलिस को उसे तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया था. भद्रेश्वर थाने के ओसी अनुदुति मजूमदार ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद चंदननगर अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच करवायी गयी, फिर चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया. एससीजेएम जय शंकर राय ने विक्र म को 20 अप्रैल तक जेल हिरासत में भेज दिया. विक्र म के वकील स्वपन दास ने बताया कि विक्र म पर भारतीय दंड विधि के 147 / 148 / 149/ 332/ 352 / 307 / 379/ 504 / 506 /3 / 4 पीडीपी एक्ट के तहत जो मामले दर्ज किये गये हैं, वह ठीक नहीं हंै. विक्र म एक जनप्रतिनिधि हंै. बीते पांच अप्रैल को वह पुलिस द्वारा पकड़े गये तीन मोटरसाइकिल को छुड़ाने के लिए बात करने गये थे. पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की. पुलिस इस मामले को साबित नहीं कर सकती है कि विक्रम ने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है.

Next Article

Exit mobile version