कसबा : छिनताई के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता. कसबा इलाके में गत 18 मार्च को संध्या नाथ नामक एक महिला के गले से सोने का 18 ग्राम का चेन छीन कर भागने की घटना में पुलिस ने रिपन माइति (24) व शुभो मंडल (22) को गिरफ्तार किया है. पीडि़ता ने बताया कि कसबा इलाके में शाम को फुटपाथ से वह घर की […]
कोलकाता. कसबा इलाके में गत 18 मार्च को संध्या नाथ नामक एक महिला के गले से सोने का 18 ग्राम का चेन छीन कर भागने की घटना में पुलिस ने रिपन माइति (24) व शुभो मंडल (22) को गिरफ्तार किया है. पीडि़ता ने बताया कि कसबा इलाके में शाम को फुटपाथ से वह घर की तरफ लौट रही थी. इसी समय एक बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आये और उसके गले से सोने का चेन छीन कर भाग निकले. पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर उसे 18 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.