इसी कड़ी में बड़ाबाजार के वार्ड 41 के कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार सिन्हा द्वारा वोटरों के बीच डोर टू डोर कैंपेन में सोमवार शाम को मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट के पास अज्ञात युवकों ने हमला कर कांग्रेस समर्थकों से मारपीट की. कांग्रेस उम्मीदवार राजीव सिन्हा का आरोप है कि सिर्फ उनके समर्थकों पर हमला नहीं हुआ, इलाके के तृणमूल समर्थकों ने उनके साथ भी धक्का मुक्की कर उन्हें प्रचार करने से रोका और इस वार्ड से चले जाने की धमकी दी. उनका आरोप था कि अपने वार्ड में झंडा व होर्डिग लगाने पर तृणमूल समर्थक दादागीरी दिखाकर उन्हें फाड़ दे रहे है.
इलाके से रातों रात उनके पार्टी के बैनर व पोस्टर गायब कर दिये जा रहे है. रात को जब समर्थक पार्टी का झंडा लगा रहे है तो उन पर हमला किया जा रहा है. गत 25 मार्च से लेकर अब तक उन पर हमला कर गिरीश पार्क व जोड़ासांको में अब तक कुल चार शिकायतें जमा दे चुके है, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इस मामले में स्थानीय थाने के अधिकारियों का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. शिकायत मिलने के बाद से इलाके में पुलिस की अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है.