तृणमूल के खिलाफ विरोधी एकजुट हो गये

खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका चुनाव में तृणमूल की ताकत को रोकने के लिये विरोधी दल कांग्रेस, वामफ्रंट और भाजपा एकजुट हो गये हैं. यह आरोप खड़गपुर शहर के सभापति और तृणमूल नेता देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन ने लगाया. देवाशीष चौधरी के अनुसार वार्ड नंबर 3, 4, 5, 13, 17, 22, 33 और 35 से इनके एकजुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:34 AM
खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका चुनाव में तृणमूल की ताकत को रोकने के लिये विरोधी दल कांग्रेस, वामफ्रंट और भाजपा एकजुट हो गये हैं. यह आरोप खड़गपुर शहर के सभापति और तृणमूल नेता देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन ने लगाया. देवाशीष चौधरी के अनुसार वार्ड नंबर 3, 4, 5, 13, 17, 22, 33 और 35 से इनके एकजुट होने के प्रमाण मिले हैं और कुछ वार्डो में एकजुट होने की तैयारी कर रहे हैं.

विरोधी दलों ने यह तय किया है कि जिस वार्ड में जो दल मजबूत है वे उसका साथ देंगे और तृणमूल प्रार्थी को हरायेंगे. विरोधी दलों ने तृणमूल के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही तृणमूल को हार का डर सताने लगा है. कांग्रेस नेता रविशंकर पांडे के अनुसार देवाशीष चौधरी वार्ड नंबर 17 से प्रार्थी हैं.

वे स्वयं ही इस बार चुनाव हार जायेंगे. जबकि अपनी ही पार्टी के नेता जवाहर पाल को हराने की कोशिश में जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. जिससे उनके रास्ते का कांटा साफ हो जाये और वह चेयरमैन पद की दौड़ में बने रहें. माकपा नेता अनीत वरन मंडल का कहना है कि उन्हें हार का डर सता रहा है इसलिए वे इस तरह के अफवाह फैला कर बचने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल का कहना है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. तृणमूल समझ रही है कि शहरवासी उनके समर्थन में नहीं हैं. हार से पहले ही वे सफाई दे रहें है. जबकि हकीकत यह है कि भाजपा के जीत को रोकने के लिए तृणमूल, माकपा और कांग्रेस से भी हाथ मिला चुकी है और आरोपों का ठीकरा विरोधी दलों पर फोड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version