पूर्व रेलवे : चेन पुलिंग के मामले में 393 रेल यात्री गिरफ्तार
बिना किसी ठोस कारण के अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) के मामले में पूर्व रेलवे की कई ट्रेनों से एक अगस्त से 15 सितंबर के बीच 393 रेल यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है
संवाददाता, कोलकाता बिना किसी ठोस कारण के अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) के मामले में पूर्व रेलवे की कई ट्रेनों से एक अगस्त से 15 सितंबर के बीच 393 रेल यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे बतौर जुर्माना 1.35 लाख रुपये वसूले गये हैं. यह जानकारी पूर्व रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी. जानकारी के अनुसार, चेन पुलिंग के अधिकतर मामले 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, 13071 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस, 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस से आये हैं. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने यात्रियों से अपील की है कि वे चेन पुलिंग सेवा का दुरुपयोग न करें. इससे ट्रेन सेवा प्रभावित होती है.25 से 28 तक रद्द रहेगी हावड़ा-राउरकेला वंदेभारत एक्सप्रेस कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन में विकास कार्यों के मद्देनजर हावड़ा-राउरकेला के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 20871 हावड़ा-राउरकेला वंदेभारत एक्सप्रेस दोनों छोर से 25, 26, 27 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. आज रद्द रहेगी हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस कोलकाता. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने से इस रूट में ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. इस बाबत सोमवार को हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है