क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए सलाहकार नियुक्त करेगा बीसीसीआइ

कोलकाता. बीसीसीआइ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने क्रिकेट बोर्ड भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा इकाई ( एसीएसयू) को मजबूत बनाने के लिए एक दमदार सलाहकार की नियुक्ति का इशारा किया है. बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने इस संबंध में एक बयान में कहा कि बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई पहले से अस्तित्व में है. इसे और मजबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:04 PM

कोलकाता. बीसीसीआइ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने क्रिकेट बोर्ड भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा इकाई ( एसीएसयू) को मजबूत बनाने के लिए एक दमदार सलाहकार की नियुक्ति का इशारा किया है. बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने इस संबंध में एक बयान में कहा कि बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई पहले से अस्तित्व में है. इसे और मजबूत बनाने के लिए और खासतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग संबंधी मसलों के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति पर विचार किया जा रहा है, जिसे खेल में धोखाधड़ी जैसे मामलों की जांच का अनुभव हो. बीसीसीआइ ने अभी तक एसीएसयू की उपसमिति के सदस्यों के नाम का एलान नहीं किया है, जबकि बाकी उप समितियों की घोषणा छह अप्रैल को कर दी गयी थी. श्री डालमिया ने कहा कि बीसीसीआइ खेल में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगा. हमें खेल को पाक-साफ बनाने के पूरे प्रयास करने होंगे.

Next Article

Exit mobile version