कमलेश सिंह के समर्थन में चुनावी सभा
कोलकाता. निगम के वार्ड 41 के भाजपा उम्मीदवार कमलेश सिंह के समर्थन में राम मंदिर व मुक्ता राम बाबू स्ट्रीट क्रॉसिंग पर एक सभा की गयी. सभा में वक्ताओं ने तृणमूल परिचालित निगम बोर्ड की दुर्दशा का जिक्र किया तथा कमलेश सिंह को वोट देने की अपील की. वक्ताओं में प्रभाकर तिवारी, विमल झा व […]
कोलकाता. निगम के वार्ड 41 के भाजपा उम्मीदवार कमलेश सिंह के समर्थन में राम मंदिर व मुक्ता राम बाबू स्ट्रीट क्रॉसिंग पर एक सभा की गयी. सभा में वक्ताओं ने तृणमूल परिचालित निगम बोर्ड की दुर्दशा का जिक्र किया तथा कमलेश सिंह को वोट देने की अपील की. वक्ताओं में प्रभाकर तिवारी, विमल झा व अन्य शामिल थे. सभा में मोहन कुमार मिश्रा, सुनील सोनकर, आनंत शर्मा, प्रमोद दूबे तथा प्रताप सिंह ने भी कमलेश सिंह के समर्थन में जनता को आगे आने की अपील की. सभा में नेमी चंद गुप्ता, मनीष कुमार, मयूर सिंह, रितेश सिंह, नीलेश उपाध्याय, सोनू सिंह, चंदन महतो, रोशन पांडेय, अश्विनी राजा, अश्विनी सिंह, रोहित सिंह, अजीत कुमार पांडे, ओम प्रकाश सिंह व अन्य उपस्थित थे.