रोजवैली के एजेंट ने की आत्महत्या

हल्दिया. निवेशकों के दबाव से आजिज आकर अंडमान में जाकर पूर्व मेदिनीपुर के रोजवैली के एक एजेंट ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार दोपहर को शेख रबीउल इसलाम (47) का शव उसके गांव के घर पहुंचा. वह तमलुक थाने के धलहरा ग्राम का रहने वाला था. पता चला है कि शेख रबीउल अरसे से अंडमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 9:06 PM

हल्दिया. निवेशकों के दबाव से आजिज आकर अंडमान में जाकर पूर्व मेदिनीपुर के रोजवैली के एक एजेंट ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार दोपहर को शेख रबीउल इसलाम (47) का शव उसके गांव के घर पहुंचा. वह तमलुक थाने के धलहरा ग्राम का रहने वाला था. पता चला है कि शेख रबीउल अरसे से अंडमान में श्रमिक के तौर पर काम कर रहा था. सात वर्ष पहले वह रोजवैली के एजेंट के तौर पर काम करता था. सारधा घोटाले के बाद रोजवैली के कई निवेशक समय से पहले ही उससे पैसों की मांग करने लगे. वह मानसिक तनाव से भुगतने लगा. रोजवैली के प्रमुख गौतम कुंडू के गिरफ्तार होने के बाद यह दबाव और बढ़ गया था. गत 10 अप्रैल को वह अंडमान के लिए रवाना हो गया. अपने काम के पुराने स्थल पर पहुंचा. लेकिन रविवार रात को उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

Next Article

Exit mobile version