थाने से आरोपी को छोड़ देने की मांग पर प्रदर्शन
हल्दिया. महिषादल थाने के कपासएड़ा इलाके में होटल में तोड़फोड़ के आरोप में सोमवार रात को गिरफ्तार युवक को छोड़ने की मांग पर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. हल्दिया महकमा अदालत में आरोपी को ले जाते समय कांचनपुर के सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि होटल में […]
हल्दिया. महिषादल थाने के कपासएड़ा इलाके में होटल में तोड़फोड़ के आरोप में सोमवार रात को गिरफ्तार युवक को छोड़ने की मांग पर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. हल्दिया महकमा अदालत में आरोपी को ले जाते समय कांचनपुर के सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि होटल में अवैध रूप से देह व्यापार चलता था. उसका प्रतिवाद करने पर होटल के लोगों ने मारपीट की थी. उसका ही प्रतिवाद इलाके के कुछ युवक कर रहे थे. पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार किया है. लिहाजा उसे छोड़ दिया जाये. हालांकि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया.