मैदान : ट्राम से कट कर व्यक्ति घायल
कोलकाता. मैदान इलाके में ट्राम से कट कर एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना सोमवार शाम को मैदान इलाके के वाइएमसीए ग्राउंड के निकट डफरिन रोड में घटी. पुलिस ने बताया कि यहां एक व्यक्ति को ट्राम लाइन में अचेत हालत में देख कर उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. उसके शरीर […]
कोलकाता. मैदान इलाके में ट्राम से कट कर एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना सोमवार शाम को मैदान इलाके के वाइएमसीए ग्राउंड के निकट डफरिन रोड में घटी. पुलिस ने बताया कि यहां एक व्यक्ति को ट्राम लाइन में अचेत हालत में देख कर उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. उसके शरीर में मिले जख्म के निशान देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि ट्राम के चपेट में आने से उसकी यह हालत हुई है. चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बतायी थी.