निर्मला पांडेय के समर्थन में फिरहाद ने की सभा

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव में वार्ड 45 की तृणमूल उम्मीदवार निर्मला पांडेय के समर्थन में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने जनसभा की. ओल्ड चाइना बाजार स्ट्रीट तथा जैकसन लेन के क्रॉसिंग पर आयोजित जनसभा में श्री हकीम ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के तृणमूल बोर्ड ने जो परिसेवा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:20 AM
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव में वार्ड 45 की तृणमूल उम्मीदवार निर्मला पांडेय के समर्थन में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने जनसभा की.

ओल्ड चाइना बाजार स्ट्रीट तथा जैकसन लेन के क्रॉसिंग पर आयोजित जनसभा में श्री हकीम ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के तृणमूल बोर्ड ने जो परिसेवा दी है, उसे बरकरार रखने तथा और विकसित करने के लिए तृणमूल उम्मीदवारों की जीत जरूरी है. उन्होंने निर्मला पांडेय को सुयोग्य उम्मीदवार बताते हुए कहा कि इलाके की उन्नति के लिए श्रीमती पांडेय की जीत जरूरी है.

इस अवसर पर बड़ी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे. श्री हकीम का कहना था कि कोलकाता को और स्वच्छ तथा हरा-भरा बनाने के लिए एक बार फिर से निगम में तृणमूल बोर्ड ही बनना चाहिए. सभा में श्री हकीम के अलावा पार्षद शैलेश राय, राजेश सिन्हा, श्याम नारायण सिंह, हाजी मोहसिन, सुरेश पांडेय, बलराम पांडेय, शैलेष मिश्र, अनिल गुप्ता, नीलोफर, संजय ओझा, मोहम्मद रिजवान, रतन बनिक, राजदेव सिंह, कृष्ण खरवार व पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version