चुनाव को लेकर थाना प्रभारियों के साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त ने की बैठक
कोलकाता. आगामी निगम चुनाव के पहले पुलिस की तैयारियों को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर के सभी थाने के प्रभारियों व विभागीय डीसी को लेकर कला मंदिर में एक बैठक हुई. इसमें कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने इस बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण […]
इसमें कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने इस बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीपी ने महानगर के सभी संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सभी थाना प्रभारी अपने इलाके के प्रत्येक चुनाव केंद्र में लगातार राउंड लगाते रहें.
किसी भी गड़बड़ी की खबर मिलने पर तुरंत विभागीय डीसी से संपर्क कर वहां अतिरिक्त फोर्स मंगवा लें. इसके अलावा सभी संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. उत्तर व दक्षिण कोलकाता के अधिकतर बूथों पर ड्रोन से निगरानी करने की तैयारी की गयी है. इसके लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल करने पर निर्णय लिया गया है. निगम चुनाव में इस बार तीन कंपनी केंद्रीय वाहिनी को स्ट्राइकिंग फोर्स में इस्तेमाल किया जायेगा, किसी भी झमेले की खबर मिलने पर इसे वहां भेज दिया जायेगा. कोलकाता पुलिस के 27 हजार फोर्स के अलावा राज्य पुलिस से मिलने वाले 5220 पुलिस फोर्स की मदद से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है.