बीएसएफ ने जब्त किया 65 लाख का सोना
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अभियान चला कर दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से सोने के 22 बिस्कुट जब्त किये, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ को यह कामयाबी उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा के जयंतीपुर बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में मिली. खुफिया सूचना […]
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अभियान चला कर दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से सोने के 22 बिस्कुट जब्त किये, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ को यह कामयाबी उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा के जयंतीपुर बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में मिली. खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की एक विशेष टीम ने मंगलवार रात लगभग बारह बजे एक अभियान चलाया और सीमा के पास दो लोगों को धर दबोचा. तलाशी में इन लोगों के पास से सोने के 22 बिस्कुट बरामद हुए, जिनका वजन लगभग 25.5 किलोग्राम था. बाजार में इस बरामद सोने की कीमत लगभग 65 लाख रुपये होगी. गिरफ्तार लोगों के नाम आमिर मंडल व असेर मंडल है. दोनों बनगांव इलाके के निवासी हैं. बीएसएफ ने जब्त किये गये सोने और गिरफ्तार लोगों को कस्टम के हवाले कर दिया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर (बीएसएफ) ने इस वर्ष अब तक 31.53 किलो सोना जब्त किये हैं, जिसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपये से अधिक है. साथ ही बीएसएफ ने अब तक 11 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.