23 बांग्लादेशी गिरफ्तार

कोलकाता. घुसपैठ पर नियंत्रण पाने के लिए बीएसएफ के विशेष अभियान को जबरदस्त सफलता मिल रही है. इस अभियान के तहत मंगलवार को बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना के तराली सीमा आउट पोस्ट इलाके से 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से भारत में घुस आये थे. इससे एक दिन पहले भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:04 PM

कोलकाता. घुसपैठ पर नियंत्रण पाने के लिए बीएसएफ के विशेष अभियान को जबरदस्त सफलता मिल रही है. इस अभियान के तहत मंगलवार को बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना के तराली सीमा आउट पोस्ट इलाके से 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से भारत में घुस आये थे. इससे एक दिन पहले भी बीएसएफ ने बनगांव थानांतर्गत हरीदासपुर सीमा आउट पोस्ट इलाके से 56 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आये 1623 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दूसरी तरफ बीएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर बिठारी सीमा आउट पोस्ट इलाके में मंगलवार रात अभियान चला कर लगभग साढ़े चार लाख रुपये की कीमत का ऑटो पार्ट और एक मोटरसाइकिल जब्त की. तराली सीमा आउट पोस्ट इलाके में भी बीएसएफ ने अवैध रूप से बांग्लादेश ले जाया जा रहा एक बाइक जब्त किया. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अनुसार 2015 में अब तक 46 मोटरसाइकिल जब्त की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version