छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को भुजाली से जख्मी किया
कोलकाता. छेड़खानी का विरोध करने पर मंगलवार शाम कुछ अपराधियों ने एक युवक पर भुजाली से हमला कर उसे घायल कर दिया. उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य महिला घायल हो गयी. यह घटना गाईघाटा के ढाकुरिया इलाके में हुई. बताया जाता है कि ढाकुरिया गांव में मंगलवार शाम को एक मेला लगा हुआ […]
कोलकाता. छेड़खानी का विरोध करने पर मंगलवार शाम कुछ अपराधियों ने एक युवक पर भुजाली से हमला कर उसे घायल कर दिया. उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य महिला घायल हो गयी. यह घटना गाईघाटा के ढाकुरिया इलाके में हुई. बताया जाता है कि ढाकुरिया गांव में मंगलवार शाम को एक मेला लगा हुआ था, वहां कुछ अपराधी भी एकत्रित थे. उन्होंने एक महिला से छेड़खानी का प्रयास किया. इस पर वहां से गुजर रहे ढाकुरिया ग्राम पंचायत के सदस्य गणेश दास गुजर रहे थे, उन्होंने छेड़खानी की घटना का विरोध किया. इस पर उनमें से एक ने भुजाली से हमला कर उसे घायल कर दिया. तीन महिलाओं ने विरोध किया. आरोप है कि अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. घटना के सिलसिले में 12 लोगों के विरुद्ध गाईघाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.