विरासती सेवक हैं राजीव कुमार सिन्हा : अल्लमा हसनी

फोटो पेज चार पर उलेमा बोर्ड ने राजीव कुमार सिन्हा को दिया समर्थन कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार सिन्हा कोउलेमा बोर्ड ने समर्थन देने की घोषणा की है. बुधवार की शाम मछुआ फल मंडी के पास मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट में आयोजित चुनावी सभा में ऑल इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 10:04 PM

फोटो पेज चार पर उलेमा बोर्ड ने राजीव कुमार सिन्हा को दिया समर्थन कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार सिन्हा कोउलेमा बोर्ड ने समर्थन देने की घोषणा की है. बुधवार की शाम मछुआ फल मंडी के पास मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट में आयोजित चुनावी सभा में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के महासचिव अल्लमा हसनी ने राजीव कुमार सिन्हा को अल्पसंख्यक समाज की ओर से पूर्ण समर्थन देने का एलान करने के साथ ही बोर्ड की ओर से उन्हें समर्थन पत्र भी सौंपा. इस मौके पर जनाब अल्लमा हसनी ने कहा कि बोर्ड के सदस्य तीन महीनों से कोलकाता में अल्पसंख्यक समाज को वोट जरूर देने तथा साफ-सुथरी उम्मीदवार को ही वोट देने के लिए जागरूक कर रहे हैं. बोर्ड किसी पार्टी को समर्थन नहीं करता. नगर निकायों में नेता की नहीं, बल्कि सेवक की जरूरत होती है और पूर्व विधायक स्वर्गीय अनय गोपाल सिन्हा के पुत्र राजीव सिन्हा को विरासत में समाजसेवा मिली है. श्री सिन्हा को किसी पहचान की आवश्कता नहीं है. इस दौरान सभा में बोर्ड के पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव महबूब रजा और कोलकाता जिला अध्यक्ष इरशाद रहमानी ने अपनी बातें रखी. सभा में कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं ऐसी पार्टी का उम्मीदवार हूं, जो कट्टर सोच नहीं, युवा जोशवाले सोच के लेकर चलनेवाली है. उनकी जीत पक्की है और जितने के बाद वह सबसे पहले एशिया की सबसे बड़ी फल मंडी मछुआ का सुधार करने के साथ आधारभूत संसाधनों का समुचित विकास करेंगे. सभा में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सकिल अहमद, अमिताभ चक्रवर्ती, शिवजी पांडे, पंकज मिश्रा, प्रदीप सरकार, रंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version