पकड़ा गया चोरी का आरोपी
हुगली. उत्तरपाड़ा स्थित हिंदमोटर कारखाना में लाखों के सामान की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना विगत मंगलवार की देर रात की है. आरोपी का नाम अप्पू सरकार बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कारखाना में रखे अम्बेसडर कार की करीब 168 पिस्टन चुराने की कोशिश कर […]
हुगली. उत्तरपाड़ा स्थित हिंदमोटर कारखाना में लाखों के सामान की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना विगत मंगलवार की देर रात की है. आरोपी का नाम अप्पू सरकार बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कारखाना में रखे अम्बेसडर कार की करीब 168 पिस्टन चुराने की कोशिश कर रहा था, जिसकी कीमत लाखों रुपये हैं. कारखाने में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और उत्तरपाड़ा थाने को सौंप दिया. आरोपी रिसड़ा का रहनेवाला है.