भोला सोनकर के समर्थन में जनसभा
नेताजी सुभाष रोड और कैनिंग स्ट्रीट के संगम स्थल पर वाममोरचा समर्थित फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी भोला प्रसाद सोनकर के समर्थन में जनसभा की गयी, जिसमें भोला सोनकर ने वार्ड की समस्याओं और जरूरतों के बारे में बताया. साथ ही जीतने पर पानी की समस्या दूर करने और कम्युनिटी हॉल, शौचालय बनाने का वादा किया. […]
नेताजी सुभाष रोड और कैनिंग स्ट्रीट के संगम स्थल पर वाममोरचा समर्थित फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी भोला प्रसाद सोनकर के समर्थन में जनसभा की गयी, जिसमें भोला सोनकर ने वार्ड की समस्याओं और जरूरतों के बारे में बताया. साथ ही जीतने पर पानी की समस्या दूर करने और कम्युनिटी हॉल, शौचालय बनाने का वादा किया. सभा की अध्यक्षता बद्रीनारायण पाण्डेय, संचालन महाराणा प्रताप ने किये. सभा में फॉरवर्ड ब्लॉक के जीवन साहा, सीपीएम के शहीद अहमद, जनाब शहाबुद्दीन, चंद्रवंशी समाज के ललन सिंह, सोनकर समाज के पूर्व अध्यक्ष मानिक सोनकर, बिंदा राउत, इलाके बुजुर्ग योगेन्द्र सिंह, विजय पालिसंघ, शिव कुमार मिश्रा व अन्य ने विचार रखे.