नेशनल पार्लियामेंट्री डिबेट प्रोलोग-2015 का आयोजन

कोलकाता. हेरीटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डिबेटिंग क्लब ने प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के डिबेटिंग क्लब के साथ मिल कर नेशनल पार्लियामेंट्री डिबेट ‘प्रोलोग-2015’ का आयोजन किया. इसमें काफी युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. डिबेट के प्रारंभिक (प्रीलिम्स) व क्वार्टर फाइनल का आयोजन हेरिटेज व प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया. इसमें केआइआइटी स्कूल ऑफ लॉ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:32 AM

कोलकाता. हेरीटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डिबेटिंग क्लब ने प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के डिबेटिंग क्लब के साथ मिल कर नेशनल पार्लियामेंट्री डिबेट ‘प्रोलोग-2015’ का आयोजन किया. इसमें काफी युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. डिबेट के प्रारंभिक (प्रीलिम्स) व क्वार्टर फाइनल का आयोजन हेरिटेज व प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया.

इसमें केआइआइटी स्कूल ऑफ लॉ, वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जूडिशियल साइंसेस, सेंट जेवियर्स कॉलेज, ला मार्टिनीयर स्कूल फॉर ब्वायज, नलसार लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद, चित्तरंजन मेडिकल कॉलेज, हेरिटेज स्कूल, डीपीएस, रूबी पार्क सहित पूरे देश के 20 स्कूल- कॉलेजों ने भाग लिया. प्रारंभिक चरण में कुल 24 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया. इनमें से क्वार्टर फाइनल के लिए 4 टीमों का चुनाव किया गया. प्रारंभिक दौर में मोशन ऑफ द हाउस (प्रावेदन) रखा गया. प्रीलिम्स शुरू होने से पहले हेरिटेज व प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के बीच मोक डिबेट का आयोजन किया गया ताकि भाग लेने वाले छात्रों का आत्मबल बढ़ाया जा सके.

इसके बाद 20 निर्णायकों को प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी, सेंट जेवियर्स कॉलेज व डब्ल्यूबीएनयूजेएस के छात्रों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया. प्रारंभिक व क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल का आयोजन किया गया. फाइनल में सेंट जेवियर्स कॉलेज व डब्ल्यूबीएनयूजेएस की संयुक्त टीम विजेता बनी. इन टीमों को नेशनल पार्लियामेंट्री डिबेट प्रोलोग- 2015 की ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस डिबेट में स्कूल की श्रेणी में हेरिटेज स्कूल को महानगर के चार प्रसिद्ध स्कूलों में बेस्ट स्कूल का अवॉर्ड दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रो व वाइस चांसलर एसके दे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित रिलायंस जीयो (इस्ट सर्किल) के प्रमुख अवधेश कुमार सिंह ने भी छात्रों को प्रेरित किया. मुख्य निर्णायक अवॉर्ड एचआइटी के छात्र देवरचन बनर्जी व प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की छात्र आयंती घोष को दिया गया.

रीबू मुखर्जी प्रथम व मानवी अग्रवाल द्वितीय उपविजेता बने. कार्यक्रम में कल्याण भारती ट्रस्ट के सीइओ प्रदीप अग्रवाल, हेरिटेज इंस्टीट्यूट के उप रजिस्ट्रार अरविंद श्रीवास्तव, ट्रस्ट के सलाहकार बी बी पाइरा व हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version