विधाननगर नगरपालिका को निगम बनाने की कवायद शुरू

कोलकाता: राज्य सरकार ने विधाननगर नगरपालिका को नगर निगम बनाने की कवायद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है और विधाननगर नगरपालिका के साथ राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका को जोड़ने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही यहां के महिषगोट, तारुलिया व थाकदाड़ी पंचायत क्षेत्र को भी विधाननगर नगरपालिका में विलय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:35 AM
कोलकाता: राज्य सरकार ने विधाननगर नगरपालिका को नगर निगम बनाने की कवायद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है और विधाननगर नगरपालिका के साथ राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका को जोड़ने का प्रस्ताव दिया है.

साथ ही यहां के महिषगोट, तारुलिया व थाकदाड़ी पंचायत क्षेत्र को भी विधाननगर नगरपालिका में विलय करने की योजना बनायी गयी है. इस संबंध में राज्य के नगरपालिका विभाग के सचिव बीपी गोपालिका ने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में विभिन्न संस्थानों को सुझाव देने को कहा है और इसके लिए तीन महीने का समय दिया गया है.

इस संबंध में मिले सुझावों पर चर्चा की जायेगी और इसके बाद फाइनल विज्ञप्ति जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि विधाननगर नगरपालिका में पहले 25 वार्ड थे, लेकिन छह महीने पहले यहां डिलिमिटेशन किया गया और यहां वार्डो की संख्या बढ़ कर 31 हो गयी है.

इसके साथ ही राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका में वार्डो की संख्या 27 है. इससे इन दोनों को मिला कर राज्य सरकार ने नगर निगम बनाने की योजना बनायी है. गौरतलब है कि पहले राज्य सरकार ने विधाननगर नगरपालिका के साथ दक्षिण दमदम व राजारहाट-गोपालपुर दोनों नगरपालिका को जोड़ने की योजना बनायी थी, लेकिन अब सिर्फ राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका को ही जोड़ा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version